भीमनगर एनएच 100 सड़क पर एक बाइक व एक कार में सीधी टक्कर

 


भीमनगर एनएच 100 सड़क पर एक बाइक व एक कार में सीधी टक्कर बाइक सवार दो युवक घायल पिकनिक मना करा रहे थे युवक, अस्पताल में चल रहा इलाज जब आपको बता दें कि पिकनिक मनाने आए जो अगवानी के अख्तर। आलम पिता रफीक आलम जोगवनी दूसरा। इरफान पिता जावेद दोनों जोगनी का युवक बताया जा रहा है। जो भारत नेपाल सीमावर्ती भीमनगर होते हुए अब घर लौट रहा था कि सामने से आ रहे एक वाइन तो जो सीधी टक्कर बैंक में मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि कार। कौन टु जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया? तस्वीर देखने से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोरदार तक टक्कर किस प्रकार हुई होगी और बाइक सवार दोनों युवक का क्या इस्थिति हुआ होगा। हालांकि धीरपुर एलन अस्पताल में दोनों युवक का इलाज चल रहा है। हालांकि। इस्स मन में डॉक्टर अभी भी कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए। ला की सूचना मिलने पर भीमनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए भीमनगर लाया है। हालांकि कार जो क्षतिग्रस्त अभी सड़क पर ही है उसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर भीमनगर ओपी लाने का तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि रफ्तार में आ रहे बाइक और कार की सीधी टक्कर में जो गंभीर रूप से घायल युवक हुए हैं, उनका इलाज वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

ABHISHEK ANAND

Open Source Contributor | MERN Stack Developer | JavaScript, MongoDB, Express, React, Node | Learned C & Web development | After that- C++,DSA,Java,Golang | Learner

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने