Tribeniganj, Supaul : त्रिवेणीगंज: मेलाग्राउंड के समीप चिलौनी नदी पर जल्द पुल निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने सुपौल डीएम से की, DM ने कहा जरूरी है योजना।

 Tribeniganj, Supaul : त्रिवेणीगंज: मेलाग्राउंड के समीप चिलौनी नदी पर जल्द पुल निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने सुपौल डीएम से की, DM ने कहा जरूरी है योजना।






👉वर्ष 2008 में आई प्रलयंकारी बाढ़ में त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड के समीप स्थित चिलौनी नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया था जो अब तक निर्माण नहीं हो सका है|
👉14 वर्षों से लटका पड़ा है यह पुल!
👉आपको बता दें कि पुल के तटबंध टूटने के कारण हर साल बारिश के मौसम मे लतौना उतर के किसानों की फसलें बरबाद होती हैं ।
👉ग्रामीणों ने सुपौल डीएम कौशल कुमार को स्थिति से अवगत कराया है अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गए लेकिन अब कुछ भी हासिल नहीं हुआ है|
👉डीएम ने आश्वासन दिया है कि योजना संभवत अंतिम स्टेज पर है सब कुछ ठीक रहा तो इस महीने नहीं तो अगले महीने 15 जून से पहले तक हो जाएगा।
🤦‍♀️इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे,ताकि यह काम जल्दी हो सके। 🤷‍♀️



ABHISHEK ANAND

Open Source Contributor | MERN Stack Developer | JavaScript, MongoDB, Express, React, Node | Learned C & Web development | After that- C++,DSA,Java,Golang | Learner

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने