Supaul ,बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से कक्षा-8 तक के स्कूलों को 4 से 8 जनवरी तक बंद करने के दिए आदेश

 स्कूलों को 4 से 8 जनवरी तक बंद करने के दिए आदेश


जिले से आठवीं तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक रहेंगे बंद बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय बता दें कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी को आने का था नर्सरी से आठ तक के बच्चों के लिए चार से 8 जनवरी तक विद्यालय को बंद कर दिया है। हालांकि इस दौरान विद्यालय का कार्य अलग कार्य सुचारू रूप से चालू रहेगा। जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि। जिला दिक्कत कुछ दिनों से कोहरे, भीषण ठंड एवं शीतलहर से प्रभावित है। चितला आगे भी जारी रहने की संभावना है, जिससे छोटे छोटे बच्चों को भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा ठंड लगने एवं बच्चों के बीमार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी। मैं जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के सेक्शन इंकार 4 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद रहेगा, जबकि विद्यालय का कार्यालय कार्य सुचारू रूप से चालू रहेगा।

ABHISHEK ANAND

Open Source Contributor | MERN Stack Developer | JavaScript, MongoDB, Express, React, Node | Learned C & Web development | After that- C++,DSA,Java,Golang | Learner

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने